MP News: CM बनने के सवाल पर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दिया ये जवाब
ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर में प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया है कि, प्रदेश में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है।
गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया है की, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह एवं अध्यक्ष जेपी नड्डा के कुशल नेतृत्व में पार्टी यह चुनाव भारी बहुमत से जीत रही है। केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के चलते लोगों ने भाजपा के प्रति अपना विश्वास जताया है।
इसी के साथ गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, वो मुख्यमंत्री पद की दौड़ में नहीं है और यह सवाल उनसे गलत पूछा जा रहा है। पार्टी में मुख्यमंत्री का फैसला संसदीय बोर्ड और आलाकमान करता है।
बता दें की प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा अध्यक्ष जेपी नड्डा के हवाई अड्डे से दिल्ली रवाना होने के बाद पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।