एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore में BJP और कांग्रेस के अपने-अपने दावे, कितने होंगे सच, जानिए?
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो चुके हैं, जहां पर मतगणना की तैयारी चल रही है। इस बीच अब बीजेपी और कांग्रेस से दोनों ही डाल के प्रत्याशी अपने-अपने जीत के दावे ठोकते नजर आ रहे हैं। सियासत के गढ़ इंदौर की 9 विधानसभा में बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने मतदान प्रतिशत के आधार पर अपनी-अपनी जीत के रास्ते तलाशने ने शुरू कर दिए हैं, जहां अब विचार मंथन के बाद प्रत्याशी अपनी अपनी जीत का दावा ठोकते भी नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ प्रत्याशियों ने तो अपनी जीत का आंकड़ा भी जनता के सामने रख दिया है। बहरहाल, नेताओं का यह आत्मविश्वास आने वाले दिनों में कितना सही साबित होता है, ये देखने वाली बात है।