MP news: राहुल गांधी के बयान पर कैलाश विजयवर्गीय का पलटवार, कही ये बात
देश में इन दिनों नेताओं के बीच बयानों के तीर चलते नजर आ रहे हैं, जहां राजस्थान दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिना किसी का नाम लिए पनौती शब्द का इस्तेमाल करते हुए तंज कसा, तो वहीं राहुल गांधी की ओर से कहे गए शब्दों पर BJP नेताओं ने ऐतराज जताया है। इंदौर में BJP महासचिव कैलाश विजयवर्गी ने राहुल गांधी के दिए बयान पर पलटवार करते हुए, इसे 130 करोड़ जनता का अपमान बताया है।
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, राहुल गांधी के संस्कार ही ऐसे हैं, उनको पता ही नहीं है देश का प्रधानमंत्री क्या होता है, उसका सम्मान क्या होता है, और नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री जो की दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं, शायद ये उनका फ्रस्ट्रेशन है, और मैं समझता हूं कि, यह प्रधानमंत्री का नहीं, देश की 130 करोड़ जनता का अपमान है।
बता दें की देश में इन दिनों नेताओं के बीच बयानों के तीर चलते नजर आ रहे हैं, जहां राजस्थान दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिना किसी का नाम लिए पनौती शब्द का इस्तेमाल करते हुए तंज कसा, तो वहीं राहुल गांधी की ओर से कहे गए शब्दों पर BJP नेताओं ने ऐतराज जताया है।