एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MP की जनता ने BJP पर जताया भरोसा, प्रचंड बहुमत की बनी सरकार
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं, जहां BJP ने प्रचंड बहुमत के साथ एक बार फिर सत्ता में वापसी की है। भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है, इसे देखते हुए BJP नेता और कार्यकर्ताओं में खुशी के लहर दौड़ पड़ी है। इस जीत श्रेय लाडली बहनों को दिया जा रहा है। BJP को रुझानों में मिले प्रचंड बहुमत के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह के साथ BJP कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने लाडली बहनाओं को जीत का श्रेय देते हुए प्रणाम किया है। इस दौरान पत्नी साधना सिंह लाडली बहनों के गले लगकर खुशी मनाती नजर आई।