एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
BJP को मिली प्रचंड जीत पर बोले PM MODI- हमारे लिए दल से बड़ा देश है
देश के अलग-अलग राज्यों में आए चुनाव परिणाम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जनता का आभार जताने के साथ ही कार्यकर्ताओं को प्रचंड जीत की बधाई दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, “आज के नतीजे उन ताकतों को भी चेतावनी है, जो प्रगति और जन कल्याण की राजनीति के खिलाफ खड़े रहते हैं, जब भी विकास होता है, कांग्रेस और उसके साथी विरोध करते हैं. ऐसी सभी पार्टियों को आज गरीबों ने चेतावनी दी है कि सुधर जाईए वर्ना जनता आपको चुन चुनकर साफ कर देगी।”