एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP Assembly Election 2023: BJP की सूची जारी हुई, कौन-कौन बना प्रत्याशी, जानिए?

मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 57 नाम की एक और सूची जारी कर दी है, जहां बीजेपी की सूची में तमाम बड़े नाम को शामिल किया गया है। आईए जानते हैं कि आखिर 57 नाम की सूची में किन नेताओं के नाम शामिल है।

अटेर से अरविंद सिंह भदोरिया, ग्वालियर ग्रामीण से भरत कुशवाहा, ग्वालियर से प्रद्युमन तोमर, दतिया से डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा, सुरखी से गोविंद सिंह राजपूत, रहली से गोपाल भार्गव, नरयावली से प्रदीप लारिया, सागर से शैलेंद्र जैन, खरगापुर से राहुल सिंह लोधी, मलहरा से प्रद्युमन सिंह लोधी, पन्ना से बृजेंद्र प्रताप सिंह, रामपुर से विक्रम सिंह, सिरमौर से दिव्यराज सिंह, मऊगंज से प्रदीप पटेल, देवतालाब से गिरीश गौतम, रीवा से राजेंद्र शुक्ला, चुरहट से शर्तेंदु तिवारी, जयसिंह नगर से मनीषा सिंह, जैतपुर से जयसिंह मरावी, अनूपपुर से बिसाहू लाल सिंह, मानपुर से मीना मांडवे, विजय राघवगढ़ से संजय पाठक, मुड़वारा से संदीप जयसवाल, पाटन से अजय विश्नोई, जबलपुर छावनी से अशोक रोहाणी, पनागर से सुशील कुमार तिवारी, परसवाड़ा से रामकिशोर कावरे, सिवनी से दिनेश राय, आमला से योगेश पांडाग्रे, हरदा से कमल पटेल, सुहागपुर से विजयपाल सिंह सांची, सांची से प्रभुराम चौधरी, सिलवानी से रामपाल सिंह, सिरोंज से उमाकांत शर्मा, बैरसिया से विष्णु खत्री, नरेला से विश्वास सारंग, गोविंदपुर से कृष्णा गौर, हुजूर से रामेश्वर शर्मा, बुधनी से शिवराज सिंह चौहान, इच्छावर से करन सिंह वर्मा, सीहोर से सुदेश राय, देवास से गायत्री राजे पवार, हाटपिपलिया से मनोज चौधरी, खातेगांव से आशीष शर्मा, हरसूद से विजय शाह, बड़वानी से प्रेम सिंह पटेल, बदनावर से राजवर्धन सिंह दत्तीगंव, इंदौर 2 से रमेश मेंदोला, इंदौर 4 से मालिनी गौड़, सांवेर से तुलसी सिलावट, उज्जैन दक्षिण से मोहन यादव, रतलाम शहर से चैतन्य काश्यप, मंदसौर से यशपाल सिसोदिया, मल्हारगढ़ से जगदीश देवड़ा, सुवासरा से हरदीप सिंह डंग, और जावद से ओमप्रकाश सकलेचा का नाम सामने आया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button