MP Assembly Election 2023 की तारीख का ऐलान, केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने ‘मतदान’ को सबसे बड़ा दान बताया

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव तारीख का ऐलान हो गया हैं। ग्वालियर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ‘मतदान’ को सबसे बड़ा दान बताया हैं। सिंधिया लोकतंत्र के इस पर्व में मतदान करने वाले मतदताओं को भगवान स्वरुप मानते हैं। उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी की जनसेवा भावना को देखते हुए प्रदेश की जनता बीजेपी को भरपूर आशीर्वाद देगी।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे थे, जहां ग्वालियर हवाई अड्डे पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया इस दौरान सिंधिया ने हवाई अड्डे पर पहुंचे पत्रकारों से चुनाव आयोग द्वारा मध्य प्रदेश सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की औपचारिक घोषणा किए जाने पर कहा कि चुनाव आयोग जो भी निर्णय लेगा हम उसका पालन करेंगे क्योंकि लोकतंत्र में सबसे बड़ा दान मतदान होता है. और इस और मुझे पूरी उम्मीद है कि प्रदेश सहित पांचो राज्य के लोग भारतीय जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद देंगे।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव तारीख का ऐलान हो गया हैं। ग्वालियर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ‘मतदान’ को सबसे बड़ा दान बताया हैं। सिंधिया लोकतंत्र के इस पर्व में मतदान करने वाले मतदताओं को भगवान स्वरुप मानते हैं। उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी की जनसेवा भावना को देखते हुए प्रदेश की जनता बीजेपी को भरपूर आशीर्वाद देगी।