MP news: BJP प्रत्याशियों की पहली सूची जारी, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कही ये बात
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 39 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, जहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि, भारतीय जनता पार्टी आगामी आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के प्रत्याशियों को लेकर इलेक्शन कमेटी की दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह के नेतृत्व में बैठक संपन्न हुई थी, उस।बैठक में हुए निर्णय के साथ 39 विधानसभाओं के प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश में घोषित कर दिए हैं।
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, मैं सभी प्रत्याशियों को बधाई देता हूं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. प्रधानमंत्री मोदी का राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का, गृह मंत्री अमित शाह का बहुत धन्यवाद करता हूं। मध्य प्रदेश के अंदर 39 विधानसभाओं के प्रत्याशियों का चयन करके एक ऐसे प्रत्याशियों का चयन मध्य प्रदेश के अंदर हुआ है, जो आगामी 2023 के चुनाव में विजय का परचम तो फहराएंगे ही, विजय के साथ प्रधानमंत्री के संकल्प की 2023 की विजय के साथ 2047 का प्रधानमंत्री जी का वह भारत जो दुनिया के अंदर सिरमौर बनकर खड़ा होगा, इस संकल्प को पूरा करने में इन सारे लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।