एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
BJP प्रत्याशी रमेश मेंदोला को मिली MP की सबसे बड़ी जीत, बनाया खास रिकॉर्ड

BJP ने प्रचंड बहुमत के साथ एक बार फिर सत्ता में वापसी की है। इधर, इंदौर की विधानसभा 2 से BJP प्रत्याशी रमेश मेंदोला ने सबसे बड़े अंतर से जीत हासिल करते हुए लगभग 1 लाख 8 हजार वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी चिंटू चौकसे को चुनाव हराया है।
इंदौर की विधानसभा 2 को BJP का गढ़ माना जाता है, जहां कई सालों से BJP प्रत्याशी रमेश मेंदोला चुनाव जीत रहे हैं। वहीं उन्होंने एक बार फिर अपना यह रिकॉर्ड कायम किया है, जहां उन्होंने एक बार फिर प्रचंड जीत हासिल की है।