MP news: चुनाव को लेकर BJP ने कसी कमर, भोपाल में 50 से ज्यादा बड़े नेताओं की हुई बैठक
मध्य प्रदेश में कुछ ही महीने में विधानसभा चुनाव होने है, जिसकी तैयारियां भी तेज हो गई है। वहीं राजनीतिक दलों ने भी अपनी कमर कस ली है। इस बीच चुनाव को लेकर राजधानी भोपाल में बीजेपी की बड़ी बैठक चल रही है, जिसमे देशभर के 50 से ज्यादा बड़े नेता शामिल हुए हैं, और चुनावी मंथन का दौर जारी है। वहीं इस बैठक के अंदर से बड़ी खबर निकलर सामने आ रही है।
जानकारी के मुताबिक पहले चरण में 57 बाहरी नेताओं को संगठनात्मक जिलों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इसके लिए बाहरी नेताओं को जिलेवार जानकारी दी जा रही है। बैठक में उत्तर प्रदेश, गुजरात, झारखंड, बिहार, गोवा के नेता मौजूद है। वहीं राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव भी शामिल है। बैठक के अंदर से यह भी खबर सामने आई है कि उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को भोपाल शहर और ग्रामीण की जिम्मेदारी दी गई है। पाठक दो से तीन दिन भोपाल में ही डेरा डालेंगे।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो मध्य प्रदेश में कुछ ही महीने में विधानसभा चुनाव होने है, जिसकी तैयारियां भी तेज हो गई है। वहीं राजनीतिक दलों ने भी अपनी कमर कस ली है। इस बीच चुनाव को लेकर राजधानी भोपाल में बीजेपी की बड़ी बैठक चल रही है, जिसमे देशभर के 50 से ज्यादा बड़े नेता शामिल हुए हैं, और चुनावी मंथन का दौर जारी है। वहीं इस बैठक के अंदर से बड़ी खबर निकलर सामने आ रही है।