एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore: होम वोटिंग का सिलसिला, वृद्धजनों ने किया मताधिकार का प्रयोग
दिव्यागों और वृद्धजनों के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की गई है, जहां इंदौर में निर्वाचन कर्मचारियों ने घर-घर पहुंचकर होम वोटिंग करवाई है.
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र रघुवंशी ने बताया कि, इंदौर जिले में 4 मई को होम वोटिंग शुरू की गई है, जो की 6 मई तक चलेगी. इस दौरान वृद्धजनों और दिव्यांगजनों के मत डलवाए जाएंगे.
होम वोटिंग की सुविधा से वृद्धनों में भी उत्साह देखा गया, जहां वृद्धजनों ने मताधिकार का प्रयोग किया है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो दिव्यागों और वृद्धजनों के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की गई है, जहां इंदौर में निर्वाचन कर्मचारियों ने घर-घर पहुंचकर होम वोटिंग करवाई है.