MP: मंत्री विश्वास सारंग के निशाने पर आए जीतू पटवारी, जमकर निशाना साधा
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के बयान पर सियासत का सिलसिला जारी है, जहां प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला है.
कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, “महिलाओं व दलितों का अपमान करने की कांग्रेस की पुरानी आदत है.” इसके साथ ही सारंग ने राहुल गांधी व प्रियंका गांधी पर भी निशाना साधा.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर एफआईआर दर्ज होने पर मंत्री सारंग का कहना है “महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस की संस्कृति रही है. कांग्रेस नेता महिलाओं का हर समय अपमान करते आये हैं. इमरती देवी पर जीतू पटवारी की टिप्पणी बेहद शर्मनाक है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के बयान पर सियासत का सिलसिला जारी है, जहां प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला है.