एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MP: दलबदल की अफवाह पर उमंग सिंघार ने चुप्पी तोडी, सिंधिया ने कही बड़ी बात

मध्य प्रदेश में दल बदल का सिलसिला रफ्तार पकड़ रहा है, जहां लगातार मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों से दल बदल की खबरें सामने आ रही है। वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के दल बदल की अफवाहों ने सियासी गलियारों में खलबली मचा दी, जहां इसके बाद इंदौर आए उमंग सिंघार ने दल बदल की अफवाहों पर अपनी बात रखी है।
दल बदल की अफवाहों पर अपनी बात रखते हुए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने दल बदल की खबरों का खंडन करते हुए, इसे BJP आईटी सेल की ओर से चलाई जाने वाली अफवाह बताया है। इतना ही नहीं सिंघार से जब पूछा गया की क्या वो BJP में जाएंगे तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, वो उमंग सिंघार हैं सिंधिया नहीं।