एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
CM Shivraj ने घर-घर जाकर बांटी मतदाता पर्ची, कांग्रेस प्रत्याशी के घर भी गए

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को श्यामला हिल्स के घर-घर जाकर मतदान पर्चियों का वितरण किया। उन्होंने कांग्रेस नेता गोविंद गोयल के घर पहुंचकर मतदान पर्ची वितरित की है।
बीजेपी के मतदाता पर्ची वितरण महाअभियान के तहत बीजेपी के तमाम नेता आज अलग-अलग क्षेत्र में पहुंचकर मतदान पहुंच कर वितरित करेंगे। सीएम ने बीजेपी उम्मीदवार भगवान दास सबनानी के पक्ष में वोट की अपील भी की है।
सीएम ने पड़ोस की कॉलोनी के मतदाताओं को पर्ची दी और कहा मैं आपके पड़ोस में ही रहता हूं।