Indore में बदलेगा मौसम का मिजाज, जमकर होगी बारिश

तपती गर्मी के बीच मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ नजर आ रहा है, जहां प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में शुक्रवार की शाम जोरदार बारिश हुई। इतना ही नहीं हवा-आंधी भी चली। इधर, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश के अलग-अलग संभागों में बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग की ओर से मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा, बैतूल, नर्मदा पुरम समेत 10 जिलों के लिए ऑरेंज जिला जारी किया गया है, तो वहीं इंदौर, देवास, हरदा, धार, सीहोर और भोपाल जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
इंदौर में शुक्रवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया, जहां शहर के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का सिलसिला देखने मिला। अचानक हुई बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित नजर आया, जहां वाहन चालकों को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इधर, अचानक हुई बारिश के बीच कई इलाकों में बिजली गुल होने की सूचना भी मिलती रही।