एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन BJP और कांग्रेस ने मैदान संभाला, क्या कुछ जानिए

मध्यप्रदेश के मालवा-निमाड़ अंचल की 8 सीटों पर चुनाव प्रचार थम चुका है, जहां सियासत के गढ़ इंदौर में चुनाव प्रचार थमने से पहले बीजेपी और कांग्रेस ने अपना दम दिखाया है. चुनाव प्रचार थमने से पहले इंदौर में बीजेपी की ओर से सीएम डॉ. मोहन यादव ने दम दिखाते हुए रोड शो किया है, तो वहीं बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी प्रचार-प्रसार के लिए मैदान संभाला है.
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने नोटा के समर्थन में जमकर प्रचार-प्रसार किया, जहां नेता और कार्यकर्ता नोटा का बटन दबाने की अपील करते हुए जनता के बीच पहुंचे थे.
बहरहाल, चुनाव प्रचार थमने से पहले बीजेपी और कांग्रेस की ओर से लगाए गए जोर का कितना असर लोकसभा चुनाव पर दिखाई देता है. ये आने वाला वक्त बताएगा।