Lok Sabha Election: MP में चौथे चरण का मतदान, इंदौर में वोटर्स की लंबी लाइन

हलचल के बीच मध्य प्रदेश में चौथे चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है, जहां मध्य प्रदेश की लोकसभा सीटों पर सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतार देखने मिल रही है। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में मतदान केंद्रों पर लोग उत्साह के साथ पहुंच रहे हैं, और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
चौथे चरण में मध्य प्रदेश की चिन्ह आठ लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, और में प्रमुख तौर पर इंदौर, खंडवा, खरगोन, धार, रतलाम, मंदसौर, देवास और उज्जैन लोकसभा सीट शामिल है।
मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतार देखने मिल रही है, जहां लोग सुबह 7 से अपने मताधिकार का उपयोग करने मतदान केंद्रों पर पहुंच गए हैं। लोगों का मानना है कि, दोपहर में गर्मी के चलते वह सुबह जल्दी मतदान के लिए पहुंचे हैं। वहीं निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाएं की गई है, जहां लोगों को गर्मी से निजाद दिलाने के लिए कूलर लगाए गए हैं, तो वहीं ठंडे पानी और छाछ की व्यवस्था भी की गई है। निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे थे, जहां वह प्रयास रंग लाते नजर आ रहे हैं।