MP Assembly Election के लिए कार्यालय का शुभारंभ, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने बोले- बागली में जीतेगी BJP

विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक पार्टियों ने स्थानीय तौर अपनी सक्रियता बढ़ दी,जहां देवास जिले के बागली विधानसभा के चापडा नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया गया।
मध्यप्रदेश में चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई है, वहीं जिन सीटों पर अभी प्रत्याशियों की घोषणा नहीं हुई है वहां स्थानीय नेता अपनी सक्रियता बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं, उसी कड़ी में देवास जिले की बागली विधानसभा के चापड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा केंद्रीय कार्यालय का शुभांरभ किया गया। इस दौरान सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा बूथ लेवल से लेकर ऊपर तक चुनाव जीतने के मूड में है, और बागली विधानसभा में भाजपा जीत दर्ज होगी।
इस दौरान खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल,बागली विधायक पहाड़ सिंह कन्नौजे ,जिला अध्यक्ष राजू खंडेलवाल के साथ भाजपा के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।