MP news: विधायक बनते ही दिखा मधु वर्मा का एक्शन, लता मंगेशकर के नाम पर बने ऑडिटोरियम का निरीक्षण
राउ विधानसभा से जीत का परचम लहराते ही अब मधु वर्मा एक्शन में नजर आ रहे हैं, जहां वर्मा आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा और अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारियों के साथ स्वर कोकिला लता मंगेशकर ऑडिटोरियम का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां उन्होंने आवश्कय दिशा-निर्देश भी दिए हैं.
राऊ विधानसभा के राजेंद्र नगर में स्वर कोकिला लता मंगेशकर के नाम पर अत्याधुनिक ऑडिटोरियम बनकर तैयार हो गया है, जहां इस ऑडिटोरियम का निरीक्षण करने आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा और नवनिर्वाचित विधायक मधु वर्मा पहुंचे थे. इस दौरान दोनों नेताओं के साथ एमआईसी मेंबर अभिषेक बबलू शर्मा और पार्षद प्रशांत बड़वे नजर आ रहे थे.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो राउ विधानसभा से जीत का परचम लहराते ही अब मधु वर्मा एक्शन में नजर आ रहे हैं, जहां वर्मा आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा और अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारियों के साथ स्वर कोकिला लता मंगेशकर ऑडिटोरियम का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए हैं.