MP news: कांग्रेस को बगावत का डर, नेताओं को दिलवाई जा रही शपथ
(आष्टा से कमल पांचाल की रिपोर्ट)
भाजपा में टिकट वितरण के बाद उठे बगावत के सुर से कांग्रेस अभी से परेशान नजर आ रही है, और टिकट वितरण के बाद किसी प्रकार की बगावत ना हो इसको लेकर कांग्रेस के बड़े नेता विधानसभा के दावेदारों को कसम खिलवा कर शपथ दिलवा रहे है, की टिकट किसी को भी मिले सभी मिलकर कांग्रेस को जितायेगे।
लिहाजा कुछ ऐसा ही नजारा आष्टा मे देखने को मिला जब जन आक्रोश यात्रा लेकर आष्टा पहुंचे पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने मंच से पब्लिक के सामने सभी दावेदारों को कतारबद्ध खडे कर भगवान श्री कृष्ण, गणेश जी और माता जी की कसम खिलवा कर शपथ दिलवाई की टिकट किसी को भी मिले सब मिलकर एक को जितायगे। वही फिर पटवारी ने जनता से कहा की, ध्यान रखना इनका बाद मे किसी एक को टिकट मिले और कोई भी गड़बड़ करें तो समझ लेना जो भगवान को नहीं हो सकता हमारा क्या होगा?