Dewas विधानसभा का चुनावी गणित, कांग्रेस के प्रदीप चौधरी ने कावड़ यात्रा के जरिए दिखाई ताकत
देवास विधानसभा सीट पर कांग्रेस की तरफ से टिकट के दावेदारों में एक और नाम उभरकर सामने आया है, जोकि जनता को धर्मलाभ देने के साथ उनके सुख-दुख का साथी भी बन रहा है, ऐसे ही शख्स का नाम है कांग्रेस नेता प्रदीप चौधरी, जोकि विधानसभा चुनाव के टिकट को लेकर देवास की जनता के बीच सक्रिय है।
देवास विधानसभा सीट पर कांग्रेस से टिकट के दावेदार प्रदीप चौधरी सक्रिय नजर आ रहे हैं, वे श्री सिद्धिविनायक संगठन के संयोजक भी है, प्रदीप चौधरी ने अपने संगठन के माध्यम से जनता को धर्मलाभ देने का काम किया, जहां पर उन्होंने नागदा से बिलावली महादेव मंदिर तक कावड़ यात्रा का आयोजन किया, जिसमें हजारों की संख्या में लोग उमड़ पड़े। इस भव्य कांवड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने सावन के महीने में भोलेनाथ को जल चढ़ाया, जहां पर संजू फाबिया मित्र मंडल द्वारा भव्य स्वागत किया।