MP की पॉलिटिक्स में अब रैप सॉन्ग की एंट्री, CM Shivraj ने ट्वीट किया ‘अपना मामा आएगा’ का VIDEO

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सॉन्ग की सियासत चल रही है। MP में का बा से शुरू हुआ यह सिलसिला अभी भी जारी है। एमपी की पॉलिटिक्स में अब रैप सॉन्ग की एंट्री हुई है। इस रैप सॉन्ग का टाइटल ‘अपना मामा आएगा’ है। सीएम शिवराज सिंह समेत कई पदाधिकारियों ने इस गाने को अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया है।
मध्य प्रदेश में सॉन्ग की पॉलिटिक्स ने तेज़ी पकड़ ली है। कांग्रेस और बीजेपी सॉन्ग के द्वारा एक दूसरे पर हमला बोल रहे हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अब एक सॉन्ग को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसके बाद ये सॉन्ग सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे गाने के बोल कुछ इस तरह के है, अपना मामा आएगा, जो करता सबकी बात है और रखता सबका साथ है, विकास को करवाने की अब कामयाबी अब उठाएगा आएगा आएगा अपना मामा आएगा इनके जैसा यह काम ये विपक्ष न कर पाएगा।