MP news: कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सरकार पर साधा निशाना, कही ये बात
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर दिन पर दिन सियासत तेज होते जा रही है. इसी बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि, मध्यप्रदेश में जीडीपी के हेर फेर में सरकार ने घोटाला कर कर्ज लिया, इसके बाद भी प्रदेश के हालात खराब है. सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि, सरकार ने बच्चों के कुपोषण से लेकर सभी योजनाओं में भ्रष्टाचार किया है.उन्होंने कहा कि, मध्य प्रदेश की विकास दर को गलत बताकर 4 लाख करोड़ का कर्ज लिया गया,वहीं सरकार ने अनुमानित विकास दर से 50 हजार करोड़ ज्यादा बताई। उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से मध्य प्रदेश की विकास दर नेगेटिव हो गई, फिर सरकार ने विकास दर कैसे बढ़़ा दी यह बड़ा सवाल है. उन्होंने कहा कि, सरकार की लगातार राजस्व गिरी है, प्रति व्यक्ति 40 हजार रुपए का कर्ज है, सरकार ने सकल घरेलू उत्पाद की दर में फर्जीवाड़ा कर लोन लिया. चौमुखी विकास तो नहीं हुआ लेकिन चौमुखी घोटाले जरूर हुए है. नीति आयोग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कांग्रेस ने खुलासा करते हुए कहा कि, केंद्र और राज्य सरकार के रिपोर्ट के आधार पर ही नीति आयोग ने रिपोर्ट दी है. 35 फ़ीसदी लोग मध्य प्रदेश के गरीबी रेखा के नीचे है, वहीं फ्री की योजनाओं को लेकर उन्होंने कहा कि, जन कल्याण रेवड़ी है तो और भी रेवाड़ी बंटेगी.