MP Election परिणाम से पहले उमा भारती का बयान, BJP मेरी पार्टी और मोदी मेरे नेता हैं
MP में मतगणना से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए उमा भारती ने कहा कि, मैं इस देश पर जान छुड़ा सकती हूं. मैं चाहती हूं मेरी पार्टी की सरकार हो. वहीं खुद को लेकर उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद मेरी घेराबंदी पहले हो गई थी. मैं और बढ़े पद पर न चली जाऊं. इसके लिए घेराबंदी की गई. मुझे मिटाने और बनाने में परिस्थितियां रही हैं. संगठन मुझे कोई दायित्व दे, लेकिन मैं अपने मुद्दे नहीं छोडूंगी.
उन्होंने कहा कि, पार्टी के लिए अटलजी, आडवाणी जी के बाद अगर किसी को झोंका गया तो वह मैं हूं. पूर्व सीएम ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मोदीजी पर कभी संकट आएगा ही नहीं, जब कभी ऐसा हुआ तो सबसे पहले जान की बाजी में लगा दूंगी.
इसी दौरान उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि खनन माफिया के खिलाफ लट्ठ लेकर उतरुंगी.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो मध्य प्रदेश में 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के परिणाम आएंगे. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने बीजेपी मेरी पार्टी और मोदी मेरे नेता हैं की बात कही है.