MP news: शिवराज सरकार की कैबिनेट बैठक संपन्न, मंत्रियों के साथ अधिकारी रहे शामिल
मध्य प्रदेश में नई सरकार के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 3 तारीख को राज्य को नई सरकार मिल जाएगी। इससे पहले 30 नवंबर को मंत्रालय में वर्तमान सरकार की ये अंतिम बैठक थी। इस बैठक में सीएम शिवराज ने मंत्रियों के साथ सभी एसीएस, पीएस और सचिवों को बुलाया था। हालांकि, इस बैठक का कोई एजेंडा नहीं था।
कैबिनेट की बैठक खत्म होने के बाद प्रदेश के वर्तमान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी दी। मिश्रा ने कहा कि, इस टर्म कि अंतिम बैठक हो गई है। पौने चार साल में ऐतिहासिक काम किया, मुख्यमंत्री तो हमारे ऐतिहासिक है ही, इतने लंबे समय तक मध्य प्रदेश में कोई मुख्यमंत्री नहीं रहा। इस दौरान कोरोना काल पर चर्चा हुई। जिसमें सीएम शिवराज सिंह ने खुद बताया कि कोरोना काल में जब हम सरकार में आए थे, और जो मजदूरों की सेवा की वह ऐतिहासिक काम था।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो मध्य प्रदेश में नई सरकार के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 3 तारीख को राज्य को नई सरकार मिल जाएगी। इससे पहले 30 नवंबर को मंत्रालय में वर्तमान सरकार की ये अंतिम बैठक थी।