MP विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना, इस बार चुनाव परिणामों में होगी देरी
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम आने में देरी हो सकती है। प्रदेश में करीब दो घंटे देरी से चुनाव का रिजल्ट आएगा। दरअसल, पोस्टल बैलेट मतपत्रों की संख्या इस बार दोगुनी है। जिसके चलते चुनाव के नतीजे आने में देरी होगी।
प्रदेश में 64 हजार से अधिक वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया है। 72 हजार से अधिक सर्विस पोस्टल बैलेट है। साल 2018 के विस चुनाव में कुल 70 हजार पोस्टल बैलेट थे। डाक मतपत्र से मतगणना शुरू होगी। डाक मतपत्रों की गिनती के बाद ईवीएम मशीनों के वोटों की काउंटिंग की जाएगी।
मध्य प्रदेश में जहां उम्मीदवारों की संख्या अधिक है, वह रिजल्ट आने में देर होगी। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, अटेर, सतना, टीकमगढ़ समेत अन्य विधानसभा क्षेत्रों में 21 से अधिक प्रत्याशी है। जिसकी वजह से इन विधानसभा में भी चुनाव परिणाम देरी से आएगा। आपको बता दें कि एमपी की 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर मतदान की प्रक्रिया सपन्न हुई। वहीं तीन दिसंबर को मतगणना की जाएगी।