Harda news: खिरकिया में फूड पॉयजनिंग का मामला, दाल-चावल खाने से बिगड़ी तबियत

खिरकिया के वार्ड नंबर 5 में दाल चावल खाने से एक ही परिवार के 4 लोगों की हालत बिगड़ गई। जिन्हें खिरकिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से 4 की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने हरदा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
रविवार की रात एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने दाल चावल का सेवन किया था। दाल-चावल खाने बाद पूरी रात तो परिवार को कुछ नहीं हुआ पर सुबह 5 बजे परिवार के 4 सदस्यों को उल्टी और दस्त शुरू हो गई, और सदस्यों की हालत बिगड़ने लगी। इसके बाद सभी सदस्यों को खिरकिया स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद हरदा रैफर कर दिया। परिवार के 4 सदस्यों को हरदा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो खिरकिया के वार्ड नंबर 5 में दाल चावल खाने से एक ही परिवार के 4 लोगों की हालत बिगड़ गई। जिन्हें खिरकिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से 4 की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने हरदा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।