MP News नरेंद्र सिंह तोमर ने दाखिल किया नामांकन, निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष चुने जा सकते हैं
मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालिन सत्र का शुभारंभ हो चुका है, जहां सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ग्रहण की है, साथ ही विधायक नरेंद्र सिंह तोमर ने विधानसभा अध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल किया. तोमर के अलावा किसी ने भी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल नहीं किया है, जिससे नरेंद्र सिंह तोमर का विधानसभा अध्यक्ष बनना तय हो गया है.
विधानसभा अध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल कराने पहुंचे नरेंद्र सिंह तोमर के साथ सीएम मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, विधायक प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह और अजय सिंह मौजूद रहे.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालिन सत्र का शुभारंभ हो चुका है, जहां सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ग्रहण की है, साथ ही विधायक नरेंद्र सिंह तोमर ने विधानसभा अध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल किया.