MP: बजट पर कार्यशाला, अनुभवी विशेषज्ञों ने दिए सुझाव

मध्यप्रदेश सरकार इस वित्तीय वर्ष का बजट लाने की तैयारी कर रही है, बजट क़ो लेकर वित्त विभाग अपनी और से तमाम तैयारियों क़ो अंतिम रूप देने में लगा है. वित्तीय बजट क़ो लेकर राजधानी की नरोहन्ना प्रशासनिक अकेडमी में इस वर्ष के बजट क़ो लेकर अलग-अलग क्षेत्रों के अनुभवी विशेषज्ञयो से सुझावों क़ो लेकर वर्कशॉप का आयोजन किया गया.
उप मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कार्यशाला का शुभारंभ किया, इस दौरान विभाग के तमाम आला अधिकारियो के साथ अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञ मौजूद रहे. इस कार्यशाला और बजट क़ो लेकर वित्त मंत्री व उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा की, सभी अनुभवी विशेषज्ञयो ने बजट क़ो लेकर अपने सुझाव दिए है, जो बजट क़ो बेहतर बनाने में साहयक सिद्ध होंगे.
उप मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि, वहीं प्रदेश के विकास और आम जानता क़ो ध्यान में रख कर इस साल का बजट तैयार होगा, जिसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा जायेगा. वहीं राज्य के कर्ज क़ो ब्याज समेत चुकाया भी जायेगा.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो मध्यप्रदेश सरकार इस वित्तीय वर्ष का बजट लाने की तैयारी कर रही है, बजट क़ो लेकर वित्त विभाग अपनी और से तमाम तैयारियों क़ो अंतिम रूप देने में लगा है.