MP: अगर आपने नहीं भरा ई चालान, तो हो जाइये सावधान, कमिश्नर ने बनाया ACTION PLAN

इंदौर में अगर आपका ट्रैफिक चालान कट गया हो तो सावधान हो जाइये, जी हाँ चालान की वसूली करने के लिए अब पुलिस आपके घर आएगी। इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह और पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने E चालान वसूली का एक्शन प्लान तैयार कर लिया है।
इंदौर में ट्रैफिक के E चालान वसूली को लेकर इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह और पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने अफसरों की खास बैठक ली , इस दौरान E चालान में सुधर और सख्ती का एक्शन प्लान बनाया , वही कलेक्टर और कमिश्नर ने शहर के ट्रैफिक प्लान को भी समझा।
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि E चालान में सुधार और सख्ती की जरुरत है , इसके लिए टीम को बढ़ाया जाएगा , जनरेट होने वाले और रिपीट चालान वालो से वसूली कराने के लिए उनके घर फिजिकली जाया जाएगा। जरुरत पड़ी तो ड्राइविंग लायसेंस और गाड़ी का रजिस्ट्रेशन भी निरस्त किया जाएगा।
इस बैठक में नगर निगम कमिश्नर शिवम् वर्मा, यातायात विभाग के पुलिस अधिकारी सहित कई अफसर मौजूद रहे। कुल मिलाकर देखा जाए तो इंदौर में अब नियम तोड़ने वालों पर सख्ती करने का एक्शन प्लान पुलिस और प्रशासन ने कर लिया है।