MP कांग्रेस में बड़ी सर्जरी करेंगे जीतू पटवारी, जिला अध्यक्षों की होगी छुट्टी
MP कांग्रेस में जल्द ही कई जिलों के अध्यक्ष बदले जाएंगे, पुराने पदाधिकारियों की छुट्टी होगी। ये बात पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कही। साथ ही ये भी कहा कि कांग्रेस में अब नए चहरे और युवाओं की भर्ती की जाएगी।
मध्यप्रदेश कांग्रेस की कमान जीतू पटवारी को मिलने के बाद अब एमपी कांग्रेस में बड़ी सर्जरी होने वाली है, जी हां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ऐलान किया कि प्रदेश के कई जिलों के जिला अध्यक्ष जल्द ही बदले जाएंगे।
जीतू पटवारी का कहना है कांग्रेस के अब सिर्फ काम करने वालों को मौका मिलेगा। पुराने पदाधिकारी हटाएं जाएंगे। अनुशासनहीनता करने वाले नेताओं को बख्शा नहीं जाएगा। प्रदेश में नई और युवा पार्टी बनाई जाएगी।
कुल मिलाकर जीतू पटवारी लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी में जान फूंकने की पूरी कोशिश कर रहे है ताकि पार्टी को अच्छी बढ़त दिला सके।