Sehore दौरे पर आए CM मोहन यादव, रोड शो के साथ दी करोड़ों की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मध्य प्रदेश के 33 रेलवे स्टेशन के कायाकल्प कार्य की वर्चुअली आधारशिला रखी। इसको लेकर मध्यप्रदेश के सीहोर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्येमंत्री मोहन यादव भी शामिल हुए। मुख्यगमंत्री यादव रोड शो कर कार्यक्रम स्थमल तक पहुंचे।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 26 फरवरी की सुबह भोपाल से प्रस्थान कर सीहोर पहुँचे, तथा जनदर्शन एवं अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना कार्यक्रम में शामिल हुऐ। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 22 करोड़ 60 लाख की परियोजना का शिलान्यास किया. अपनी यात्रा के दौरान सीएम मोहन यादव ने कोतवाली चौराहे से तहसील चौराहे तक रोड शो किया. सीएम मोहन यादव के साथ विधायक सुदेश राय, जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर मौजूद रहे.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मध्य प्रदेश के 33 रेलवे स्टेशन के कायाकल्प कार्य की वर्चुअली आधारशिला रखी। इसको लेकर मध्यप्रदेश के सीहोर में कार्यक्रम आयोजित किया गया