MP news: सरकार बनाने में कामयाब हुई BJP, CM Shivraj ने जताया जनता का आभार
MP में प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी ने सरकार बनाने में कामयाबी हासिल की है, जहां अब सीएम शिवराज ने प्रदेश की करोड़ों जनता का आभार जताया है.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, अपने साढ़े 9 करोड़ जनता के परिवार को प्रणाम करता हूं। एक असाधारण और अभूतपूर्व विजय उनके आशीर्वाद से भारतीय जनता पार्टी को मिली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अटूट विश्वास और अटल श्रद्धा की यह विजय है। यह विजय भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार ने जो काम किए हैं, मध्यप्रदेश को समृद्ध और विकसित बनाने के लिए, उस विकास की विजय है।
इसी के साथ सीएम शिवराज ने कहा कि, यह विजय समाज के हर वर्ग के जो कल्याण के काम किए हैं गरीब कल्याण, किसान कल्याण, भांजे भांजियों के कल्याण के काम और माता और बहनों के सशक्तिकरण का अभियान जो चला इसकी एक कड़ी थी.