Bhopal news: BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर की प्रेस वार्ता, एग्जिट पोल पर रखी बात
भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने एग्जिट पोल पर कहा कि, एग्जिट पोल में भी बीजेपी आगे है। भारतीय जनता पार्टी सरकार बना रही है। भाजपा ने जिस प्रकार से विकास के कार्य किए हैं समाज की हर वर्ग का ध्यान रखा है तो इसके आधार पर मैं दावे से कह रही हूं कि भाजपा सरकार बना रही है।
विधानसभा चुनाव के दौरान नजर न आने के सवाल पर प्रज्ञा ठाकुर ने कहा यह चिंता हमारी भाजपा को होना चाहिए थी कि मैं कहां हूं? भाजपा को मालूम है कि मैं कहां हूं। कांग्रेस को इसलिए चिंता है क्योंकि कांग्रेस ने जबरदस्ती झूठा केस लगाकर मुझे प्रताड़ित करके 9 वर्षों तक जेल में रखा।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो राजधानी भोपाल में सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल आने के बाद भोपाल में अपने आवास पर मीडिया से चर्चा की, जहां उन्होंने अलग-अलग सवालों के जवाब दिए हैं.