Gwalior news: मतगणना से पहले मिशन MP पर जेपी नड्डा, CM Shivraj ने किया स्वागत
मध्य प्रदेश के एग्जिट पोल भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाते हुए नजर आए हैं, एग्जिट पोल के सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का अचानक ग्वालियर पहुंचना एमपी की सियासत को सियासी हवा दे रहा है. नड्डा दो दिवसीय ग्वालियर प्रवास पर आये हैं. चर्चाएं है कि जेपी नड्डा, सीएम शिवराज, ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरोत्तम मिश्रा के साथ बैठक कर सकते हैं.
सीएम शिवराज ने नड्डा के ग्वालियर आगमन पर कहा कि, नड्डा के नेतृत्व में भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी बनी है, उनका ग्वालियर में स्वागत है।
बता दें कि नड्डा परिवार के साथ ग्वालियर पहुंचे है, जहां वे शाम 4 बजे दतिया के लिए रवाना होंगे, और परिवार में साथ माँ पीताम्बरा पीठ के दर्शन करेंगे. रात 8 बजे नड्डा ग्वालियर पहुँच होटल उषा किरण पैलेस में रात्रि विश्राम करेंगे, शनिवार को नड्डा 12 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।