MP News : शिवराज सरकार ने अध्यक्ष, सरपंच-उपसरपंच और पंचों को दी सौगात, मानदेय को लेकर की बड़ी घोषणा
मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार किसानों के लिए काफी संवेदनशील है, वहीं अब ग्रामीण स्तर के जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों को भी सरकार ने सौगात देने का काम किया, जिसके जरिए माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में ग्रामीण स्तर पर भी बीजेपी का स्पेशल प्लान तैयार दिखाई दे रहा है, किसकी झलक आज देखने को मिल गई।
भोपाल में शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक आयोजित की गई थी, इस बैठक में ग्रामीण स्तर पर काम करने वाले कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों के मानदेय में बढ़ोतरी की गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा उप सरपंच एवं पंच के मानदेय में लगभग 3 गुना वृद्धि की जाएगी। जिला पंचायत अध्यक्ष का मानदेय 11 हजार 100 रूपये से बढ़ाकर 35 हजार रूपये तथा वाहन भत्ता 43 हजार से बढ़ाकर 65 हजार रूपये किया जाएगा। जिला पंचायत उपाध्यक्ष का मानदेय 9 हजार 500 रूपये से बढ़ाकर 28 हजार 500 रूपये तथा वाहन भत्ता 9 हजार से बढ़ाकर 13 हजार 500 रूपये किया जा रहा है। जनपद पंचायत अध्यक्ष का मानदेय 6 हजार 500 रूपए से बढ़ाकर 19 हजार 500 रूपये प्रतिमाह किया जा रहा है।
इसी तरह से जनपद पंचायत उपाध्यक्ष का मानदेय 4 हजार 500 रूपये से बढ़ाकर 13 हजार 500 रूपये प्रतिमाह किया जा रहा है। सरपंच का मानदेय 1 हजार 750 रूपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 4 हजार 250 रूपये प्रतिमाह किया गया है। उप सरपंच एवं पंच को 600 रूपए वार्षिक मानदेय मिलता है, जिसे 3 गुना बढ़ाकर 1800 रूपये किया जा रहा है।