एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्ट

MP News: BJP की चुनावी कमान संभालेगी अमित शाह की टीम-15, टीम लीडर होंगे अमित शाह

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा एक्टिव मोड पर नजर आ रही है, जिसमें और एनर्जी तब भर गई जब केंद्रीय मंत्री अमित शाह राजधानी भोपाल पहुंचे, उन्होंने भाजपा की स्पेशल टीम की बैठक ली, हालांकि इस बैठक से दो नेता नदारद रहे, लेकिन उनके पास अन्य राज्यों की जिम्मेदारी के चलते मामला शांत ही रहा, इसके बाद साफ हो गया कि अब एमपी के विधानसभा चुनाव में यही टीम-15 महत्वपूर्ण निर्णय लेगी।

दरअसल, मध्यप्रदेश में काफी दिन से खींचतान की खबरें सियासी गलियारों में चल रही थी, इस पर माना जा रहा था कि वरिष्ठ नेताओं को विधानसभा चुनाव में पूरी तवज्जो मिलनी चाहिए, ऐसे में सारी जानकारी लेने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राजधानी भोपाल में आमद दी, इसमें उनकी टीम-15 उपस्थित रहना थी, जिनमें वे खुद भी शामिल है, लेकिन इनमें से दो नेता अन्य राज्यों की जिम्मेदारी के चलते शामिल नहीं हो पाए। तो कौन हैं ये टीम 15 की नेता आप भी गौर फरमा लीजिये, तो अब माना जा सकता है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की एमपी में आमद के बाद नेताओं में समन्वय दिखाई देगा, और इसका नतीजा भी देखने लायक हो सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button