MP विधानसभा का मानसून सत्र, नर्सिंग घोटाले पर सियासत ने पकड़ी रफ्तार

मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में नर्सिंग घोटाले पर सियासत गर्म है, जहां लगातार विपक्ष, सरकार पर निशाना साध रहा है। इतना ही नहीं विपक्ष कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग के इस्तीफे की मांग भी कर रहा है। वहीं सरकार की ओर से लगातार अपने मंत्री का बचाव किया जा रहा है, जहां इसी के चलते विधानसभा में पक्ष और विपक्ष के बीच तकरार की स्थिति बनती नजर आ रही है।
विधानसभा सत्र से पहले ही नर्सिंग घोटाले पर हंगामे की आशंका सत्ता पक्ष के नेताओं ने जताई थी, तो वहीं विपक्ष ने सत्र शुरू होने से पहले ही नर्सिंग घोटाले पर सरकार से जवाब लेने का मन बना लिया था। बजट पेश होने के बाद से लेकर अब तक कांग्रेस विधायक लगातार कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग का घेराव करते नजर आ रहे हैं।
कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने नर्सिंग मामले को लेकर प्रेस वार्ता करते हुए अपनी बात रखी है। कुलमिलाकर, देखा जाए तो एमपी विधानसभा के मानसून सत्र में नर्सिंग घोटाले पर सियासत गर्म है, जहां लगातार विपक्ष, सरकार पर निशाना साध रहा है। इतना ही नहीं विपक्ष कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग के इस्तीफे की मांग भी कर रहा है।