Indore: पानी से भरे गड्ढे में गिरी लड़की, Video Viral
इंदौर में इन दिनों लगातार अलग-अलग कॉलोनियों में नगर निगम की ओर से खुदाई का काम किया जा रहा है, जहां बारिश का मौसम होने के चलते खुदाई किए गए गड्ढे अब पानी से लबालब हो गए हैं, जिसके चलते लगातार हादसे सामने आ रहे हैं।
हाल ही में एक हादसा अम्मार नगर से सामने आया है, जहां एक लड़की पानी से भरे गड्ढ़े में जा गिरी, गनीमत रही की लड़की को समय रहते बचा लिया गया, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं अब इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
शहर के चंदन नगर के पास स्थित अम्मार नगर कॉलोनी में इन दिनों खुदाई का काम चल रहा है, जहां खुदाई किए गए गड्ढों में बारिश का पानी जमा हो जाने से रहवासी परेशान नजर आ रही हैं। वहीं पिछले दिनों यहां एक लड़की पैर फिसलने के चलते पानी से भरे गड्ढे में जा रही है, जिसके बाद लड़की के परिजनों ने बमुश्किल लड़की को गड्ढ़े से बाहर निकाला। वहीं ये पूरा घटनाक्रम पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जहां अब इस घटनाक्रम से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।