एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: विधानसभा के मानसून सत्र में आएगा बजट, डिप्टी CM ने जनता से लिए सुझाव

1 जुलाई से मानसून सत्र शुरू होगा। इससे पहले डिप्टी सीएम, वित्त और वाणिज्यिक कर मंत्री जगदीश देवड़ा बजट पर सुझाव ले रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को भोपाल के प्रशासन अकादमी में बजट पर संवाद कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें व्यापारी, उद्योगपति और समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस मौके पर वित्त विभाग के प्रमुख सचिव मनीष सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में बजट में किए जाने वाले बदलावों को लेकर सुझाव लेने के साथ करदाताओं को आने वाली दिक्कतों के बारे में भी जानकारी ली गई। जिससे बजट तैयार करते समय बदलाव कर लोगों को सुविधा और राहत दी जा सके। इस दौरान टैक्स के स्वरूप और अलग-अलग टैक्स के सरलीकरण को लेकर भी सुझाव लिए गए। उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि, वित्त विभाग कई नवाचार कर रहा है। हमने बजट को लेकर जनता से इस वर्ष भी सुझाव मांगे हैं क्योंकि प्रदेश का बजट जनता का बजट है, और जनता द्वारा बजट बनाया जाना, हमारे लोकतंत्र की अवधारणा को मजबूत करता है।

देवड़ा ने कहा कि, हमने वेबसाइट, ई-मेल, फोन और डाक से आम जनता से भी सुझाव प्राप्त किए हैं। महत्वपूर्ण सुझावों के आधार पर हमारी सरकार ने चाइल्ड बजट लागू किया। पेसा एक्ट को प्रभावी रूप से लागू किया। स्वास्थ्य क्षेत्र में समूचित बजट का प्रावधान रखा है। साथ ही सेमी कंडक्टर कंपनियों का प्रोत्साहन, गैर पारंपरिक ऊर्जा उत्पादन को प्रोत्साहन दिया है। एमएसएमई सेक्टर पर विशेष ध्यान दिया गया।

गौरतलब है कि वित्त और वाणिज्यिक कर विभाग के मंत्री व उप मुख्यमंत्री देवड़ा आने वाले 10 दिनों में अब संभागीय स्तर पर बैठकें करके लोगों से सुझाव लेंगे। इसके पहले वित्त विभाग ने लोगों से ऑनलाइन और आफ लाइन सुझाव भी बजट को लेकर मांगे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button