MP में ठंड के साथ बढ़ा बिमारियों का प्रकोप, सावधान रहें
राजधानी भोपाल में ठंड और वायु प्रदूषण का असर बच्चों से लेकर युवाओं और बुजुर्गों तक पर दिखाई देने लगा है दिन और रात के तापमान तेजी से गिर रहे हैं जिसके कारण अस्पतालों की ओपीडी में सांस फूलना और दमे की शिकायत को लेकर आने वाले मरीजों की संख्या में 25 फ़ीसदी तक बढ़ावा हुआ है, पिछले साल दिसंबर में रोजाना ऐसे 300 मरीज आ रहे थे, लेकिन इस बार आंकड़ा 500 तक पहुंच गया है.
गंभीर मामलों में मरीज को नेबुलाइजर और ऑक्सीजन थेरेपी की जरूरत पड़ रही है. जेपी अस्पताल के पलमोनरी एक्सपर्ट डॉक्टर अंकित तोमर ने बताया कि, प्रदूषण और ठंड से पुराने दमा रोगी और कमजोर इम्यूनिटी वाले बच्चों की समस्या गंभीर हो रही है.
अस्पताल में सांस फूलने की शिकायत वाले मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. इसी के साथ डॉक्टर अंकित तोमर ने सास के पेशेंट को किसी भी तरह लापरवाही से बचने को कहा है.