Indore में मोडिफाइड साइलेंसर के विरुद्ध कार्रवाई, चला रोड रोलर
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में ट्रैफिक पुलिस की ओर से मोडिफाइड साइलेंसर वाहनों के विरुद्ध सघन चेकिंग कर कार्रवाई की जा रही है। इसी कार्रवाई के दौरान जप्त किए गए मॉडिफाइड साइलेंसर पर रोड रोलर चलाया गया.
पिछले माह यातायात पुलिस ने विजयनगर में सैकड़ों साइलेंसरो पर रोड रोलर चलाया था। इसके पश्चात दिनांक को भवरकुआ क्षेत्र में भी डीसीपी, यातायात प्रबंधन और यातायात के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में जप्त साइलेंसरो पर रोड रोलर चलाकर नष्ट किया गया। डीसीपी, यातायात प्रबंधन ने कहा कि, नियम विरुद्ध तेज/कर्कश ध्वनि साइलेंसर लगा कर आमजनमानस में भय पैदा करने वाले वाहन चालकों पर यातायात प्रबंधन पुलिस की यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो इंदौर में निरंतर ट्रैफिक पुलिस की ओर से मुख्य मार्गो चौराहों पर यातायात के अधिकारी-कर्मचारियों की टीम बनाकर तेज/कर्कश ध्वनि मोडिफाइड साइलेंसर वाहनों के विरुद्ध सघन चेकिंग कर कार्रवाई की जा रही है।