एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

Indore: कैलाश विजयवर्गीय ने किया छड़ी पूजन, निशान लेकर थिरके मंत्री जी

इंदौर में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने वीर गोगादेव के इतिहास को बताते हुए कहा कि वीर गोगादेव मुगलों को दिल्ली तक छोड़कर आए थे , इस दौरान मंत्रीजी ने कहा कि इतिहास में मोहम्मद गोरी, शाहजहां की वीरता के बारे में बताया गया लेकिन हमने कितना ठोका ये भी तो इतिहास में बताओं। 

मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने वाल्मीकि समाज के आराध्य देव वीर गोगादेव जी के जन्मोत्सव पर छड़ी निशाना का पूजन अर्चना कार्यक्रम नरसिंह वाटिका में आयोजित किया। जहाँ शहर के समस्त छड़ी निशान पहुंचे।  इस दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और राजयसभा सांसद उमेशनाथ महराज ने छड़ी पूजा कर वाल्मीकि समाज के लोगों का स्वागत सम्मान किया- इस मौके पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और राज्यसभा सांसद उमेशनाथ वीर जगदेव के शौर्य की  प्रतिक छड़ी निशान को लेकर मंच पर थिरकते नजर आए।

वही कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्यसभा सांसद व वाल्मीकि पीठ के पीठाधीश्वर उमेशनाथ जी महाराज ने वीर गोगादेव का इतिहास और उनके शौर्य तथा छड़ी निशान का महत्व बताया।

वही मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने वीर गोगादेव की वीरता का जिक्र करते हुए कहा कि मुगलों ने जब तलवार के दम पर लोगों  को इस्लाम काबुल करवाने के लिए मजबूर किया था उस समय गोगावदेव  मुगलों को दिल्ली तक छोड़कर आए थे। ये इतिहास के पन्नों में नहीं है। ये लिखना चाहिए इतिहास में की कैसे वीर हुए हम। इतिहास में यही हे की मोहमद गोरी ने मारा, शाहजहाँ ने मारा, लेकिन हमने कितना ठोका ये तो बताओ।

कुल मिलाकर पूरे इंदौर शहर के छड़ी निशान जब नरसिंह वाटिका पहुंचे तो शौर्य की प्रतिमूर्ति श्री गोगा जी महाराज का संपूर्ण जीवन जानने और समझने को मिला। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद उमेशनाथ, पूर्व राज्यसभा सांसद नारायण केसरी, अशोक चौहान, एमआईसी सदस्य अश्विनी शुक्ल , बबलू वैध, संदीप पथरोड़, विक्की पाथरोड़ सहित बड़ी संख्या में स्वजनों की उपस्तिथि रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button