एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MP में बदला मौसम का मिजाज, प्रदेश में शुरू हुई झमाझम बारिश
मध्यप्रदेश में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया, जहां प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में मावठा गिरने की संभावना जताई जाने के बाद आज इंदौर, आलीराजपुर जिलों के सहित प्रदेश भर के आधा दर्जन जिलों में झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ, जो अगले दो दिनों तक जारी रहा सकता है।
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हुआ, जहां सुबह से ही प्रदेश भर में तेज हवा के साथ ठंड का असर देखने को मिला, वहीं प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में बारिश भी हुई, जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, वहीं मौसम विभाग के अलर्ट के बाद 26 और 27 तारीख तक प्रदेश में बारिश का असर देखने को मिला सकता है।
कुल मिलाकर देखा जाए तो मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो चुका है, जो अगले दो से तीन दिनों तक जारी रहा सकता है।