MP में मौसम का मिजाज बदला,15 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है, जहां अब प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार बारिश का दौर जारी है.
मौसम वैज्ञानिक जेपी विश्वकर्मा ने बताया कि, वर्तमान में प्रदेश के सभी जिलों में बारिश का दौर जारी है, भोपाल समेत 15 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। एमपी में सीजन की 27% बारिश हुई और अभी तक 10.6 इंच पानी गिरा। खरगोन जिले के बड़वाह और इंदौर के महू समेत प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को तेज बारिश हुई,ग्वालियर-जबलपुर भी भीगेंगे, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ की वजह से प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम है। भोपाल समेत 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है, जहां अब प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार बारिश का दौर जारी है.