MP में BJP का नया BOSS कौन?, क्या नरोत्तम मिश्रा बनेंगे अध्यक्ष, जानिए
MP में BJP सत्ता के बाद अब संगठन में भी बड़े बदलाव की आहट है और सवाल उठ रहा है कि वीडी शर्मा की जगह कौन लेगा। हालांकि, इस बार बीजेपी में प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए ‘एक अनार सौ बीमार’ के हालात हैं। विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद से हाशिए पर चल रहे नरोत्तम मिश्रा से लेकर भूपेन्द्र सिंह और पूर्व मंत्री अरविंद भदौरिया तक के नाम इस रेस में है। आदिवासी को नेतृत्व दिया गया तो फग्गन सिंह कुलस्ते का चेहरा फिर एक बार सुर्खियो में है।
बीजेपी सुप्रीमो की कुर्सी की दौड़ में नरोत्तम मिश्रा का नाम तेज है। प्रदेश सरकार में गृहमंत्री रहे डॉ. नरोत्तम मिश्रा 6 बार के विधायक रहे हैं। पार्टी आलाकमान के साथ अच्छे संबंधों एवं प्रदेश में पार्टी कार्यीकर्ताओं में पकड़ रखने वाले डॉ. मिश्रा का नाम काफी पहले से इस पद के लिए चर्चा में है। उन्हें पार्टी का संकटमोचक भी कहा जाता है। लोकसभा चुनाव के दौरान पाटी द्वारा न्यू ज्वाइनिंग टोली की कमान डॉ. मिश्रा के हाथ में थी। प्रदेश कांग्रेस के कई बड़े नेताओं को भाजपा में शामिल कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
ऑपरेशन लोटस चलाकर कमलनाथ सरकार गिराने में नरोत्तम ने बड़ी भूमिका निभाई है , केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के करीबी भी है। विधानसभा चुनाव में हार के बाद नरोत्तम के लोकसभा चुनाव लड़ने की खबरे थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। ऐसे में अब माना जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व नरोत्तम को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनाकर एक्टिव पॉलिटिक्स में लाना चाहता है।