एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

Indore की मस्जिद पर लगे पोस्टर पर विवाद, एकलव्य सिंह गौड़ ने जताई आपत्ति

इंदौर के कागदीपुरा इलाके की एक मस्जिद के ऊपर ‘गजवा-ए-हिंद’ के आतंक को दर्शाता एक पोस्टर से सियासी बवाल मच गया। विधायक मालिनी गौड़ के बेटे हिन्द रक्षक संगठन के सुप्रीमो एकलव्य सिंह गौड़ ने पोस्टर पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कार्रवाई की मांग की है.

इंदौर की विधानसभा-4 के कागदीपुरा इलाके की एक मस्जिद पर लगे एक पोस्टर विवादों में आ गया है। यहां की विधायक मालिनी गौड़ के बेटे और भाजपा नगर उपाध्यक्ष एकलव्य सिंह गौड़ ने इस पर आपत्ति ली है। गौड़ ने सीएम मोहन यादव और प्रशासन से इस पर कार्रवाई की मांग की है। एकलव्य सिंह गौड़ ने एक्स पर मस्जिद पर लगा पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- इंदौर के कागदीपुरा क्षेत्र में एक मस्जिद पर लगाया गया गजवा-ए-हिंद’ के आतंक को दर्शाता यह पोस्टर प्रशासन की शांति व्यवस्था को मुंह चिढ़ा रहा है। प्रशासन से निवेदन है तत्काल संज्ञान में लेकर दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई करें।

वही एकलव्य सिंह गौड़ की आपत्ति के बाद प्रशासन ने तुरंत पोस्टर को हटवा लिया। बता दे कि इससे पहले दीपावली के अगले दिन शहर के छत्रीपुरा क्षेत्र में पटाखा चलाने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद शहर का पुलिस का प्रशासन बेहद सख्त है।  आपको बता दे कि गजवा-ए-हिंद में गजवा यानी इस्लाम फैलाने के लिए जंग से है। इसमें शामिल लड़ाकों को गाजी कहा जाता है। यानी भारत को जीतकर इसका इस्लामीकरण करने से है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button