MP: निर्मला सप्रे आखिर किसके साथ?, सदस्यता को लेकर सस्पेंस

विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता को लेकर सस्पेंस ख़त्म नहीं हो रहा है, बीजेपी अपना नहीं रही है और कांग्रेस अपना बता नहीं रही है। विधानसभा अध्यक्ष के पूछने पर बीजेपी कांग्रेस पुख्ता जवाब नहीं दे रहे, जिसे लेकर हर कोई कह रहा है आखिर निर्मला किसके साथ है?
मध्य प्रदेश के इतिहास में यह पहला मौका है, जब किसी विधायक की सदस्यता को लेकर एक साल से सस्पेंस बना हुआ है। सागर जिले की बीना सीट से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्प्रे की सदस्यता रद्द करने की कार्रवाई सवाल-जवाब के खेल में उलझ गई है।
कांग्रेस ने जहां कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, वहीं विधानसभा स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार से पूछा है कि निर्मला सप्रे की पार्टी सदस्यता पर क्या कार्रवाई की। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि वकील विभीर खंडेलवाल से बात करिए। वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और विधायक सप्रे को पत्र लिखकर भी अलग-अलग सवाल पूछे हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने स्पीकर के पत्र पर कहा कि न ही निर्मला सप्रे ने भाजपा जॉइन की, न ही पार्टी की ओर से उनकी सदस्यता कराई गई।
विधायक सप्रे ने विधानसभा को जवाब दिया है कि वह जहां थीं, वहीं हैं। बता दें कि पिछले साल 5 मई को लोकसभा चुनाव के दौरान सप्रे भाजपा में शामिल हो गई थीं, पर कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से बाहर नहीं निकाला और न उन्होंने इस्तीफा दिया। कुल मिलाकर निर्मला आखिर किसकी है, इस पर सस्पेंस बना हुआ है।