MP news: भोपाल दौरे पर आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होंगे
MP में इन दिनों विधानसभा चुनाव की हलचल तेज है, जहां 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ में शिरकत करेंगे. महाकुंभ के लिये चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने पीले चावल देकर नागरिकों को आमंत्रित किया है.
पीएम नरेंद्र मोदी के भोपाल आगमन को लेकर तैयारियां तेज हैं, जहां मंत्री विश्वास सारंग ने नरेला विधानसभा में घर-घर जाकर बांटें पीले चावल और आमन्त्रण पत्र बांटे. मंत्री सारंग ने कार्यक्रम महाकुंभ में शामिल होने का नागरिकों से आग्रह किया. मंत्री विश्वास सारंग ने खेड़ापति हनुमान मंदिर में दर्शन कर आमंत्रण शुरू किया, घर-घर पीले चावल और आमन्त्रण पत्र का वितरण किया.
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि, नरेला विधानसभा के सभी 17 वार्डों में पीले चावल का वितरण कर महाकुंभ के लिए आमजन को आमंत्रित किया जा रहा है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो एमपी में इन दिनों विधानसभा चुनाव की हलचल तेज है, जहां 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ में शिरकत करेंगे. महाकुंभ के लिये चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने पीले चावल देकर नागरिकों को आमंत्रित किया है.