MP news: 12 अगस्त को सागर आएंगे PM Modi, डॉ. निशांत खरे ने कही ये बात

आगामी 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सागर आएंगे, जहां वे संत रविदास मंदिर का शिलान्यास करेंगे. इसी कार्यक्रम को लेकर जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर युवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. निशांत खरे ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया।
बीजेपी कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में मध्यप्रदेश युवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. निशांत खरे, बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, सह प्रवक्ता दीपक टीनू जैन, मीडिया प्रभारी रीतेश तिवारी समेत तमाम नेता मौजूद रहे. इस दौरान मध्यप्रदेश युवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. निशांत खरे ने कहा कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा 8 फरवरी 2023 में सागर में आयोजित संत रविदास महाकुंभ में संत शिरोमणि श्री रविदास जी महाराज के आदर्श राज्य की परिकल्पना को चरितार्थ करने एवं प्रदेश को विकास की ओर ले जाने में समाज के उत्थान का एक नया वातावरण तैयार करने तथा सामाजिक समरसता पर आधारित समतामूलक समाज के निर्माण हेतु घोषणा की गई कि सागर के पास बड़तूमा में 100 करोड़ की लागत से संत शिरोमणि सद्गुरु श्री रविदास जी महाराज का भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा।
डॉ. निशांत खरे ने कहा कि, देश की सांस्कृतिक, धार्मिक और आध्यात्मिकता में सद्गुरु शिरोमणि श्री रविदास जी के अटूट योगदान और उनके दर्शन, शिक्षा और संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने और सागर बड़तूमा में एक भव्य मंदिर बनाने के उद्देश्य से समरसता यात्राएं आयोजित की गई ,इन यात्राओं के माध्यम से 25 लाख से अधिक लोगों से सीधा संवाद स्थापित किया गया.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो आगामी 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सागर आएंगे, जहां वे संत रविदास मंदिर का शिलान्यास करेंगे. इसी कार्यक्रम को लेकर जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर युवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. निशांत खरे ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया।